सुल्तानपुर, जुलाई 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में हुए रामभवन निषाद हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में दो दिन तक गहरा आक्रोश रहा। मंगलवार शाम शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने हत्या की धारा जोड़ने, मुआवजा, पट्टा जमीन और अन्य मदद की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों की मांग पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश गौड़, प्रदेश सचिव महेश निषाद और अंबेडकरनगर जिलाध्यक्ष संजय निषाद ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से बातचीत की। परिजनों का आरोप है कि बीते रविवार शाम आरोपी अमित गौतम और उसके पिता राधेश्याम ने रामभवन को पोल्ट्री फार्म के पास बुलाकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक के भाई समर बहादुर निषाद ने बताया कि प्रशासन ने...