वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मणिकर्णिका घाट के सुंदरीकरण के क्रम में कुछ मूर्तियों के प्रभावित होने को संज्ञान लेते हुए श्रीकाशी विद्वत परिषद् की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें जिला प्रशासन के अफसर भी जुड़े। उन्होंने बताया कि घाट के जीर्णोद्धार कार्य के क्रम में घाट किनारे एक मढ़ी की दीवारों पर अहिल्याबाई की मूर्ति तथा बगल में एक अन्य मूर्ति एवं शिवलिंग था। काम के दौरान मढ़ी का अंश खंडित हुआ जिससे दीवार पर लगी कुछ मूर्तियां प्रभावित हुई हैं। यह भी बताया कि उन सभी भित्तियों में लगीं तथा अन्य प्रभावित मूर्तियों को पुनः स्थापित तथा संरक्षित किया जाएगा। कुछ तथाकथित लोगों ने इस बारे में भ्रम पैदा किया है। बैठक के बाद परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में धार्मिक स्...