पिथौरागढ़, जुलाई 22 -- पिथौरागढ़ में कनालीछीना के माधो सिंह दिगारी राआइंका को प्रशासन ने अधिगृहित किया है। मंगलवार को विनोद गोस्वामी डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संपादन, कार्य की सुगमता, तात्कालिकता और शासकीय कार्यहित को दृष्टगत रखते हुए मतदान दलों की रवानगी, मतदान पश्चात मतदान सामाग्री / सील्ड मतपेटियां संग्रह करने, स्ट्रांग रुम और मतगणना के लिए विद्यालय के चयनित कक्षों और परिसर को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम - 1951 की धारा-160 की उप धाराओं का प्रयोग करते हुए आगामी एक अगस्त तक अधिगृहित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...