चतरा, अक्टूबर 9 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा आयोजित का मादक पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया गया। साथ ही साथ नशे से दूर रहने की अपील किया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षा के सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से नशे को ना और जिंदगी को हां कहने का आह्वान किया। जिला के साथ-साथ संपूर्ण प्रखंड को नशा मुक्त करने में सहयोग करने की भी अपील किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार दांगी, झामुमो नेता यदुनंदन पांडेय,ज्ञानी दांगी,राजेश कुमार दांगी सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...