भभुआ, जनवरी 14 -- हवाई अड्डा में पतंगोत्सव और जिला परिषद में किया गया दही-चूड़ा भोज का आयोजन प्रशासनिक कार्यक्रम में शामिल हुए अफसर, मीडिया कर्मी एवं समाजिक कार्यकर्ता (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोक पर्व मकर संक्रांति पर कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को पतंगोत्सव व मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत शहर के हवाई अड्डा मैदान में 11 बजे पतंगोत्सव के साथ की गई। एडीएम ओमप्रकाश मंडल, एसडीओ अमीत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ, भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित स्काउट गाइड के बच्चों एवं आम लोगों ने उत्साहपूर्वक पतंग उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। कलाकारों न...