शामली, अगस्त 7 -- बुधवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत तीन चरणों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में कलक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के विभिन्न स्थानों को होते हुए संपन्न हुई। बुधवार को एडीएम सत्येन्द्र सिंह, एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन के साथ राजस्व विभाग की समस्त टीम द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण से कैराना रोड़ तक बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। जिसको एडीएम न्यायिक परमानंद झा, डिप्टी कलेक्टर शिवाजी यादव द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा बाइक रैली कलेक्ट्रेट प्रांगण से प्रारंभ होकर, बनत चौराहा, एसटी तिराहा, गुरुद्वारा, शिव चौक, फव्वारा चौक, विजय चौक से होती हुई आर्किड होटल तक निकाली गई और फिर वहां से मुण्डेट नहर पटरी से नवीन मण्डी शामली से माजरा ...