बिजनौर, मई 7 -- जिला प्रशासन ने 100 आपदा मित्र बना रखे हैं। यह 100 आपदा मित्र बनाने की तैयारी चल रही है। युद्ध से लेकर किसी भी तरह की आपदा में यह आपदा मित्र काम करेंगे। आपदा मित्र सभी होमगार्ड को बनाया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव, जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि 100 आपदा मित्र हैं। होमगार्डस को आपदा मित्र बनाया गया है और करीब 100 आपदा मित्र बनाने हैं। हर तहसील से 20-20 आपदा मित्र मांगे गए हैं। सभी को लखनऊ में 12 दिन का प्रशिक्षण लेने के लिए लखनऊ भेज दिया जाएगा। 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर में 1425 कैडे्टस: कैप्टन विश्नलाल एनसीसी कैडे्टस भी आपदा में प्रशासन का सहयोग करते हैं। एनसीसी कैडे्टस आपदा में प्राथमिक चिकित्सा, राहत सामग्री पहुंचाना, संचार सेवाएं, प्रशासन का सहयोग और युद्ध जैसे हालात में काम करते हैं। एनसीसी कैड्ेटस को राइफल चलाना आ...