अमरोहा, सितम्बर 27 -- गजरौला, संवाददाता। गैस रिसाव होने व नियमों की अनदेखी करने के मामले में बेस्ट क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्शन के दस प्लांट बंद कर दिए गए हैं। बाकी आठ प्लांट भी जल्द ही बंद किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि उन प्लांटों में अभी कुछ काम चल रहा है। बिजली विभाग ने भी कनेक्शन काट दिया है। मालूम हो कि 22 सितंबर की रात बेस्ट क्राप के गोदाम में रखे दो केमिकलों के मिश्रण से गैस का रिसाव हो गया था। मोहल्ला तिगरिया भूड़, अल्लीपुर, नाईपुरा, मछली मंडी समेत कई मोहल्लों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों का दम तक घुटने लगा था। यहां तक कि अस्थमा के कई मरीज तो अस्पतालों तक में भर्ती हुए थे। रात को ही जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने कंपनी पहुंचकर मामले की जानकारी थी। एनडीआरएफ की टीम ने किसी तरह गैस के रिसाव पर काबू प...