बदायूं, अगस्त 10 -- नगर विकास विभाग ने जनपद में खाली निकायों पर अतिरिक्त ईओ का चार्ज देकर फिलहाल अपना काम पूरा कर दिया है। जनपद बदायूं में खाली चल रही इस्लामनगर नगर पंचायत पर बिसौली के ईओ रवि यादव को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि फैजगंज पर एक बार फिर से मुड़िया के ईओ देवेंद्र कुमार गौतम को तथा रूदायन नगर पंचायत पर बिल्सी के ईओ वेद प्रकाश यादव को और कछला नगर पंचायत पर बदायूं नगर पालिका के ईओ विनय मणि त्रिपाठी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...