बरेली, जुलाई 8 -- फोटो संख्या 03 मीरगंज, संवादददाता। डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने विलुप्त होने की कगार पर पहुंची नाहल नदी के पुनरोद्धार का कार्य तेज गति कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में सूखने की कगार पर पहुंची एक झील व एक नदी का पुनरोद्धार कर उनको पुराने स्वरूप में लौटाने का कार्य किया जा रहा है। बरेली में प्रशासन ने इस कार्य को आंवला की लीलौर झील और मीरगंज की सूख चुकी नाहल नदी का चयन गत दिनों किया था। डीएम ने लभारी पहुंच कर पुनरोद्धार कार्य का पूजन कर शुभारंभ करने का कार्यक्रम था। डीएम के निर्देश पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने मंगलवार को नाहल नदी के पुनरोद्धार का कार्य शुरू करा दिया। तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने जेसीबी लगाकर नदी की तली पर जमी मिट्टा का खुदान शुरू कराया। बीडीओ मौजूद रहे। राजस्व निरीक्षक ब्रज भूषण,राजस्व कर्मी ...