रामपुर, जुलाई 15 -- नहर विभाग की जमीन में अवैध कब्जे की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने नहर विभाग की जमीन की पैमाइश कर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया तथा खेत की ट्रैक्टर से जुताई करा दी। थाना क्षेत्र के मनकरा गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों से गांव के पास ही हाईवे किनारे स्थित सिंचाई विभाग की कीमती जमीन में पास के ही गांव के एक युवक द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की दी। प्रशासन के आदेश पर सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान टीन ने मौके की पैमाइश कर नहर विभाग की करीब 1.37 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। इसके बाद टीम ने कब्जा मुक्त की गयी जमीन की ट्रैक्टर से जुताई भी कर दी। थानाध्...