उत्तरकाशी, अगस्त 13 -- धराली हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शासन प्रशासन द्वारा निरन्तर राहत सामग्री भेजी जा रही हैं। प्रभावित क्षेत्र में सर्च अभियान भी लगातार जारी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी आपदा के बाद से मौके पर मौजूद हैं। हेली सेवा के द्वारा निरन्तर राहत और खाद्यान्न सामग्री हर्षिल पहुंचाई जा रही है। जिनका पीड़ित परिवारों को निरन्तर वितरण भी जारी है। अभी तक प्राप्त सूचनानुसार 7674 किलोग्राम जिनमें चावल, आटा, दाल, चीनी, नमक, मसाला, 446 लीटर रसोई तेल, 197 लीटर दूध , 286 खाद्यान्न पैकेट, 1646 पैकेट एनर्जी पैकेट, 50 टेंट (2 मेन), 10 टेंट (10 मेन), 1200 गमबूट, चप्पल, 80 कंबल, 200 गद्दे, 700 ट्रैकसूट, 200 सेट किचन बर्तन, 200 पेटी पानी, 80 बाल्टी-मग, 196 पेटी हाइजीन सामग्री, 16.69 कुंतल फल-सब्जियां, 13 पेटी बिस्कुट, चॉकलेट, 400 इमरज...