गाज़ियाबाद, सितम्बर 24 -- मोदीनगर। प्रशासन ने दौसा बंजारपुर में चल रहे मिट्टी खनन को बुधवार को बंद करा दिया। साथ ही इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मौके से पकड़ा एक डंपर पुलिस ने सीज कर दिया। प्रशासन की तरफ से खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इन दिनों क्षेत्र में बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन रहा है। कलछीना, दौसा बंजारपुर, काजमपुर, सैदपुर, चुड़ियाला समेत अन्य जगहों पर रात में खनन किया जा रहा है। सूचना पर प्रशासनिक टीम दौसा बंजारपुर गांव में पहुंचीं तो एक डंपर में मिट्टी भरी थी। वहां खनन चल रहा था। टीम ने तत्काल खनन को बंद करा दिया। इस बीच खनन कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। एसडीएम मोदीनगर ने बताया कि डंपर चालक एटा जिले का अर्जुन है। मिट्टी का खनन दौंसा बंजारपुर के बृजवीर सिंह द्वारा कराया जा रहा था। उसे सख्त हिदायत दी गई है।

हिंदी हि...