रांची, सितम्बर 20 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन के समीप छोटा मुरी बाजार में प्रशासन ने देर शाम दुकानों को बंद करवा दिया। इस अचानक कार्रवाई से दुकान संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। होटल और अन्य दुकान संचालकों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के दुकानें बंद होने से उनका काफी सामान और आर्थिक नुकसान हुआ। इस दौरान दूर-दराज से आए लोग रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे भीड़ लगातार बढ़ती रही। मुरी रेल पुलिस के संजीव कुमार ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया। प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कि प्रदर्शन के दौरान किसी अप्रिय घटना या अफरा-तफरी की स्थिति न बने। दुकानदारों और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। प्रशासन ने कहा कि स्थिति सामा...