लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- जिले में बुधवार शाम में हुई आगजनी की घटनाओं से प्रभावित किसानों को गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी राहत दी गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर लखीमपुर सदर, मितौली और गोला तहसील के किसानों को फसल क्षति के एवज में अनुमन्य धनराशि के चेक आज ही प्रदान किए गए। अग्निकांड की घटनाओं के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सुखवीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व टीम भी मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने गांव पहुंचकर पीड़ित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करते हुए आज ही प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शाम को बिजली के तारों में स्पार्किंग से...