अंबेडकर नगर, जून 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मोहर्रम को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के हाल में जिले के ताजिया समिति के आयोजकों के साथ बैठक की। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मोहर्रम पर पहले से ही पुरानी परंपरा कायम रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम की सातवीं, आठवीं, नवीं एवं दसवीं की तिथि अति महत्वपूर्ण है, जिसमें जुलूस निकाला जाता है। इन तिथियां में सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान कोई भी नई परंपरा कायम न की जाए। मोहर्रम में किसी भी आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना होगा। बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की तैनात...