मिर्जापुर, दिसम्बर 10 -- लालगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिले प्रतिवेदन पर प्रशासन ने मंगलवार को अतरैला स्थित शिवगुलाम टोल प्लाजा के आसपास किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवाने में जुट गया। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर पटरी पर बने अस्थायी निर्माण कार्यों को हटवा दिया। टोल प्लाजा के आसपास अवैध रूप से दुकानें, ठेला-खोमचा और अस्थायी निर्माण कराए जाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। वहीं, अतिक्रमण से वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। साथ ही टोल पर अनावश्यक भीड़ जुट जाती थी। शिकायत के आधार पर क्षेत्र का निरीक्षण कराने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा पुलिस बल के साथ सुबह ही टोल प्लाजा के पास पहुंचकर पहले संब...