पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ जिला ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम में इतिहास रच दिया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पूरे जिले में उत्सव का माहौल है। प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग और पूरे जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। परीक्षा परिणाम जारी होने के तुरंत बाद जिला टॉपर छात्रों को प्रशासन ने सम्मानित किया। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए किट्स भी प्रदान किया गया। केक काटकर खुशियां मनाई गई। उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पाकुड़ की इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस उपलब्धि का श्रेय देते...