रामपुर, सितम्बर 19 -- पसियापुरा गुरुद्वारे में बीते सोमवार को दो पक्षों में हुई हिंसक संघर्ष की घटना के बाद एडीएम की निगरानी में धार्मिक स्थल की भूमि की पैमाईश गुरुवार को कराई गई। इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। गुरुवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी- प्रशासन डॉ. नितिन मदान चकबंदी सीओ चरन सिंह के साथ संयुक्त टीम लेकर पसियापुरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे पहुंचे। वहां उन्होंने राजस्व व चकबंदी कर्मचारियों से जमीन की नपत शुरू कराई। नपत का काम कई घंटों तक चलता रहा। इस दौरान एडीएम ने सिर्फ इतना बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पैमाईश कराई जा रही है और इसकी रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराया जाएगा। वहीं, सूत्रों ने बताया कि तीन गाटा संख्याओं पर गुरुद्वारे का भवन, पार्किंग आदि स्थित है। जमीन को लेकर भी कुछ विवाद है। इस कारण पैमाईश कराई जा रही है। इ...