गुमला, दिसम्बर 6 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड के जुरा बाजार में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति द्वारा नशापान के बढ़ते दुष्प्रभाव और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बाजार में अवैध रूप से हड़िया और महुआ शराब बेचने और पीने वालों पर पदाधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की। वहीं चखना भून कर शराबखोरी को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई। अभियान में बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, प्रमुख पारसनाथ उरांव व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। पदाधिकारियों ने बाजार में अवैध शराब बेचने वालों को खदेड़ते हुए मौके पर मौजूद थोड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया। साथ ही शराब बेचने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि वे बाजारों और सड़क किनारे शराब बेचना बंद करें।पदाधिकारियों ने लोगों क...