भभुआ, दिसम्बर 24 -- नये वर्ष पर शराब जमा करने में जुटे तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग ने बनाया प्लान अंतरराज्यीय सीमाओं सिकरी, शहबाजपुर, खजूरा व जिले की सीमा पर निगरानी तेज डीएम-एसपी के निर्देश पर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में वाहनों की जांच बढ़ाई गई ग्राफिक्स किस विभाग ने कितनी शराब जब्त की तारीख जब्त शराब विभाग 22 दिसंबर तक 125910.205 लीटर उत्पाद 22 दिसंबर तक 48196.25 लीटर पुलिस (लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहली जनवरी को यूपी व अन्य राज्यों से लाई जाने वाली शराब की खेप पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन जिले की हर सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है। जिले की अंतरराज्यीय सीमाओं सिकरी, शहबाजपुर, खजुरा, धरौली, महदाइच, खजुरा बार्डर के पास, कर्मनाशा, बड़ौरा, ककरैत व जीटी रोड पर समेकित चेकपोस्ट आदि स्थानों पर प्रशासन ने ...