रुडकी, सितम्बर 24 -- राजस्व और खनन विभाग की टीम ने सुल्तानपुर क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव स्थित एक स्टोन क्रशर पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया है। सुल्तानपुर क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम लक्सर सौरव असवाल और जिला खनन अधिकारी कासिम रजा ने मंगलवार शाम को स्टोन क्रशर पर छापेमारी की। निरीक्षण में मानकों के विपरीत गतिविधियां मिलने पर मौके पर ही क्रशर को सील कर दिया गया। जिला खान अधिकारी काजमी रजा खान ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...