हल्द्वानी, मई 21 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता चोरगलिया में शराब की दुकान के विरोध में 15 दिनों तक चले महिलाओं के आंदोलन को आखिरकार सफलता मिल गई है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम राहुल शाह ने आबकारी विभाग की टीम के साथ चोरगलिया पहुंचकर शराब की दुकान को बंद कराया। इस पर महिलाओं ने प्रशासन का आभार जताया है। आबकारी विभाग के ठेके के तहत चोरगलिया में शराब की नई दुकान खोली गई थी। स्कूल और आबादी वाले क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। महिलाओं ने हल्द्वानी पहुचंकर एसडीएम से शराब की दुकान खुलने से महिलाओं के लिए पैदा हुए असुरक्षा के माहौल से अवगत कराया। बताया कि स्कूल के पास और आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने से महिलाएं असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। छात्राओं को भी स्कूल जाने म...