रुडकी, सितम्बर 10 -- एक प्राइवेट कंपनी के कब्जे में चल रही तीन गांवों की 18 बीघा भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रशासन, कंपनी के अधिकारी व ग्रामीणों के बीच बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट ने कंपनी के अधिकारियों को शीघ्र भूमि वापस ग्रामीणों के नाम करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अशोक चौधरी, सुरेश मास्टर, अमित कुमार, जगपाल, देशराज, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...