हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। नगर आयुक्त ऋचा व एसडीएम राहुल शाह ने गुरुवार को काठगोदाम, गौला पुल के पास ठोकर बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी से सटी सिंचाई विभाग की भूमि में अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को खाली कराया। मुनादी कर लोगों को गौला नदी का जल स्तर बढ़ने पर घरों को खाली करने के निर्देश दिए गए। मौके पर संवेदनशील घरों पर ताला लगाया गया। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि गुरुवार सुबह खाली कराए गए एक घर का कुछ भाग नदी का जल स्तर बढ़ने पर बह गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...