अंबेडकर नगर, अक्टूबर 17 -- इंदईपुर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मछली गांव में शुक्रवार को प्रशासन ने गैरकानूनी कृत्यों से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले गांजा तस्कर के करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के साथ सीज कर दिया। प्रशासनिक कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में खलबली मची रही। मछली गांव निवासी अमित चंद्र यादव पुत्र श्रीराम यादव अपने दो सदस्यों की सहायता से अवैध रूप से गांजा की तस्करी करता था। बताया जाता है कि अमित चंद्र यादव ने गांजे की तस्करी से अकूत संपत्ति अर्जित कर लिया था। बसखारी थाना क्षेत्र में तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस ने अमित समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ बीते वर्ष अप्रैल माह में गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। तत्समय तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मौजूदा समय में तीनों जमानत ...