मधुबनी, जुलाई 2 -- फुलपरास। अनुमंडल क्षेत्र के खुटौना बाजार में प्रशासन ने मंगलवार को तकरीबन तीन किलोमीटर में बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण को खाली कराया। अतिक्रमण खाली कराने वाले में अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार, बीडीओ रजनीश शंकर झा, सीओ विजय प्रकाश तथा डीपीआरओ कुणाल कुमार के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। पूछने पर एसडीओ ने बताया कि खुटौना बाजार प्रखंड मुख्यालय का मुख्य बाजार है तथा व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी भीड़ भार वाली बाजार में कई राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, डाकघर, थाना, स्कूल, कालेज तथा प्रखंड सह अंचल कार्यालय रहने के वजह से काफी भीड़ रहती हैं। इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। कई दिन एंबुलेंस, दूध की गाड़ी तथा छात्र-छात्राओं को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता था। सीओ विजय प्रकाश ने बताया कि बाजार में तकरीबन तीन किलोमीटर में ...