सिद्धार्थ, अगस्त 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शिवनगर डिंडई थाना क्षेत्र में उच्च न्यायालय के आदेश पर गोल्हौरा गांव में खलिहान की भूमि पर बने एक मकान व कब्जा की गई तीन लोगों की नींव को तहसीलदार बांसी पीयूष श्रीवास्तव की उपस्थिति में बुलडोजर लगा कर गिरा दिया गया। खलिहान की भूमि के अवैध कब्जेदारों को तहसीलदार द्वारा पांच दिन पूर्व नोटिस भेजा गया था। राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ गौल्हौरा पहुंचे तहसीलदार ने जेसीबी की मदद से खलिहान की जमीन में बने शेर मोहम्मद का पक्का रिहायशी मकान, सरीफुद्दीन,महीउद्दीन और अहद के बुनियाद को ध्वस्त करा कर खलिहान के जमीन को खाली करा दिया। तहसीलदार बांसी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के ही सरवरे आलम की शिकायत पर हाईकोर्ट ने खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...