गोपालगंज, नवम्बर 11 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें भोरे विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा निकाले जाने वाले संभावित विजय जुलूस के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव या अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए सख्त निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि मतगणना के बाद किसी भी तरह का अनियंत्रित जुलूस या भीड़ का जमावड़ा नहीं होने दिया जाएगा। सभी दल अपने कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखने का निर्देशित करें। सीओ अनुभव राय ने कहा कि अगर किसी भी राजनीतिक दल या समर्थक द्वारा कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन पुलिस बल की पर्याप्त...