रुद्रप्रयाग, जुलाई 4 -- जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सावधानीपूर्वक यात्रा करें। प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि राहत टीमों से संपर्क करें। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर यात्रा से जुड़े विभाग लगातार मुस्तैद है। जिला प्रशासन पूरी तत्परता, समन्वय और सतर्कता के साथ केदारनाथ यात्रा को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मानसून काल के दौरान केदारनाथ यात्रा मार्ग पर प्राकृतिक आपदाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रा मार्ग के अवरुद्ध होने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। एनएच लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे न...