सिमडेगा, दिसम्बर 27 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनसोदे पंचायत के टोंगरी टोली गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की है। मालगो नदी से गांव तक पहुंच पथ लगभग दो किमी जर्जर सड़क की मरम्मत गांव के लोगों के द्वारा की गई। ग्रामीणों ने बताया की जर्जर सड़क के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो ने भी गांव की सड़क के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं की। जिसके बाद गांव वालों ने बैठक कर श्रमदान कर सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत तो कर दी जा रही है लेकिन बारिश के मौसम में सड़क पुन: खराब हो जाएगी उन्होने वरीय अधिकारियो ने समस्या को दुर करने की मांग की है। मौके पर जोसेफ सुरीन, प्रभुदान सुरीन, बोआस सुरीन,मरसलन सुरीन, तुरतन सुरीन,मनसूख सुरीन, सुभाष सुरीन, सिलबेस्तर सुरीन, व...