हजारीबाग, जुलाई 23 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। सोमवार रात को पूरे जिले में एक साथ जिले के सभी सरकारी शराब दुकानों में स्थानीय प्रशासन के द्वारा औचक निरीक्षण की गई। जिसमें बड़कागांव प्रखंड में बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरु चट्टी इमली पेड़ के पास संचालित शराब दुकान की निरीक्षण किया । इस दौरान सरकार के द्वारा निर्धारित शराब की बोतल में लगी एमआरपी पर बिक्री करने को लेकर ग्राहकों से पूछताछ की गई जिसमें किसी प्रकार कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। इस दौरान शराब में अत्यधिक महंगाई को देखते हुए कई शराब ग्राहकों ने सरकार से शराब से जीएसटी हटाने की मांग की है, ताकि कम मूल्य में शराब मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...