लोहरदगा, नवम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से आज असहाय व जरूरतमंदों के बीच मंगलवार रात कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद व अन्य अधिकारियों द्वारा साइडिंग बस स्टैंड के पास, वार्ड 21 के ढोढ़ा टोली और सदर अस्पताल परिसर में कंबल वितरण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए आगामी दिनों में भी कंबल वितरण किया जाएगा। आज इस अवसर पर आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्रमोद दास, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, सिटी मैनेजर अनिल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...