आगरा, जून 24 -- जनपद में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी। डीएम ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए दिशा निर्देश जारी किये हैं। कामों को समय से कराने पर जोर दिया गया है। डीएम मेधा रूपम व एसपी अंकिता शर्मा ने शांति समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय लोगों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए मोहर्रम त्योहार को आपसी ताल-मेल, अमन पसंदी से भाई-चारें के साथ मनाने की बात कही। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा रोड पर पड़ने वाले झाड़ियों की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय...