बरेली, मई 25 -- प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में नथपुरा के पंचायत घर में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे ग्रामीण का सामान बाहर निकाल दिया। प्रशासन ने आवंटित भूमि खाली कराकर परिवार का कब्जा करा दिया। प्रधान आवंटित भूमि पर टिन शेड बनवायेंगे। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण और उसके परिजन मौके से गायब हो गए। नथपुरा गांव के पंचायत घर में वर्षों से कलाबाज का परिवार अवैध रूप से रह रहा था। गांव के नत्थू लाल गंगवार पंचायत घर पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए अधिकारियों से शिकायतें कर रहे थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनि कुमार तिवारी, एसओ प्रयागराज सिंह, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत पुलिस के साथ शनिवार को दोपहर में नथपुरा के पंचायत घर पर पहुंचे। अधिकारियों को पंचायत घर में रह रहा ग्रामीण और उसके परिजन मौके पर नहीं मिले। अधिकारिय...