औरंगाबाद, मई 22 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन ने जाम की समस्या से निपटने को लेकर बुधवार की शाम मुख्य बाजार से लेकर बेल रोड तक अतिक्रमण हटाया है। सीओ हरिहरनाथ पाठक एवं थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सड़क पर लगे ठेला एवं सब्जी दुकानों को हटाया गया वहीं नो पार्किंग में लगे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पर आनलाईन फाइन लगाया गया। हिदायत दी गई है कि सभी लोग सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा नहीं करें। ठेला एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए जगह चिह्नित है। उसी हिसाब से दुकान लगाए नहीं तो उन पर भी कार्रवाई होगी। विदित हो कि ओबरा में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही थी। कई घंटे लोग सड़क जाम में फंसे रहते थे। सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक नियम को बहाल करने एवं...