चम्पावत, मई 7 -- प्रशासन ने आपदा से प्रभावित कमलेड़ी, मटियानी और पासम गांवों की प्रगति जानी। एडीएम जयवर्धन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गांव में चल रहे पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जानकारी हासिल की। इन गांवों में बीते साल आपदा से तबाही हुई थी। डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर एडीएम जयवर्धन शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही, सड़क मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और अन्य पुनर्निर्माण गतिविधियों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। आगामी मानसून से पहले सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। निरीक्षण में एडीएम अल्केश नौटियाल, डीडीएमओ देवेंद्र ...