हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। तमन्ना गढ़ी में बंदरों के आतंक और छूट्टा पशुओं के कारण आये दिन घटना हो रही है। इससे सभी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस आन्दोलन करेगी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि तत्काल आवारा पशुओं तथा बंदरों के आतंक से राहत दिलाई जाये। अन्यथा इसी तरह घटनाएं होती रहेगी लोग काल के मुंह में समाते रहेंगे। डॉक्टर चंद्रा ने कहा के शासन प्रशासन की ओर से घोषणा मात्रहोती है कि बंदरों को पकड़ा जाएगा गोवंशों को गौशाला भेजा जाएगा लेकिन धरातल पर देखने में आ रहा है कि बंदरो का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। गाय और सांड सड़कों पर गली मोहल्ले में घूमते नजर आ रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही है जिला प्रशासन तत्काल इस गंभीर समस्या का...