काशीपुर, मई 9 -- बाजपुर। प्रशासन द्वारा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने के बाद बीते दिनों सील किए गए दो मदरसों को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर सशर्त खोल दिया गया है। बता दें कि अवैध मदरसों पर की गई प्रशासन की कार्रवाई के दौरान 20 मार्च को मदरसा गरीब नवाज मुडिया पिस्तौर तथा 25 मार्च को मदरसा इस्लामिया फैजुल उल्म का रजिस्ट्रेशन न मिलने संबंधित अन्य खामियां मिलने पर इनको सील कर दिया था। मामले में मुडिया पिस्तौर मदरसे के सचिव अब्दुल नवी तथा मुडिया कला के कमेटी मेंबरों ने इस कार्रवाई के विरोध में कोर्ट पर याचिका लगाई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मदरसे खोलने के आदेश दिए। कानूनगो सुनीति पाल ने बताया कि इन दोनों मदरसों में फिलहाल अगले आदेशों तक शिक्षा संबंधी कोई गतिविधि नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...