पीलीभीत, फरवरी 14 -- अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शहर में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल से नाइत्तेफाकी जताई है। विरोध में महासभा 25 फरवरी को सुनगढ़ी थाने के सामने धरना देगी। ताकि सुनगढ़ी थाने से गैस चौराहे के बीच पार्किंग स्थल तय किया जाए। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने जारी बयान में कहा कि सुनगढ़ी थाने और गैस चौराहे के बीच वाहनों को खड़ा करने को लेकर दिक्कतें हैं। बाजार में नो इंट्री तो हैं पर पार्किंग स्थल का चयन नहीं किया गया है। इससे परेशानियां हैं। इसी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 25 को सुनगढ़ी थाने के सामने धरना देंगे। इससे पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा अटैक मामले में शहीदों को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...