सहरसा, अक्टूबर 25 -- महिषी, एक संवाददाता। छठ लोक आस्था का महापर्व है। राजधानी पटना से लेकर जिला मुख्यालयों तक छठ घाटों की तैयारी को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज रहती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति इसके विपरीत दिखाई देती है। प्रशासन की उदासीनता के कारण गांवों में बनने वाले छठ घाटों की सुधि कोई नहीं लेता। महिषी प्रखंड क्षेत्र में कोसी नदी के तट सहित अनेक पोखरों और छोटी-छोटी नदियों के किनारे श्रद्धालु छठ पर्व मनाते हैं। विशेष रूप से कंदाहा स्थित अति प्राचीन और ख्यातिप्राप्त सूर्य मंदिर के पोखर तट पर छठ पूजा का आयोजन भव्य रूप में होता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक पहल के अभाव में इस वर्ष भी घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था जनसहयोग से ही की जा रही है। इस बार अधिकांश नदियों, नालों और जलाशयों में जलस्तर अधिक होने के कारण व्रतियों को परेश...