लखीसराय, मार्च 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर प्रशासन ने शहर के चौक चौराहे सहित फुटपाथ पर अतिक्रमण नही करने को लेकर जागरूकता के उद्वेश्य से पोस्टर बैनर लगवाए। पोस्टर में स्पष्ट किया गया है कि सभी को सड़क पर कम से कम 6 फीट जगह छोड़नी होगी। जिससे यातायात में बाधा न आए। प्रशासन ने सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है, ताकि सड़क पर अनावश्यक जाम न लगे। इसके अलावा, भवन निर्माण सामग्री को सड़क पर नहीं रखने और लखीसराय रेलवे स्टेशन के बाहर वाहनों के ठहराव पर भी रोक के निर्देश दिए गए हैं। नप पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि यदि कोई निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन दिशा-निर्देशों से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और सड़क पर पैदल यात...