देहरादून, नवम्बर 18 -- प्रशासन छात्र की पढ़ाई पूरी करवाने में मदद करेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने छात्रा की व्यथा सुनने के बादयह आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में 2 बहनों जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो गई है जिससे उसकी बी-कॉम की पढ़ाई बाधित हो गई है तथा फीस देने में असमर्थ है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने छात्रा को आज ही निजी संस्थान में दाखिले के लिए कार्यालय के सारथी वाहन से कालेज भेजा। छात्रा कालेज की पढ़ाई, किताबों तथा आवाजाही का खर्चा भी जिला प्रशासन व संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम बंसल ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा बैंक से ऋण लिया था। पिता की तबीयत खराब रहने लगी। ऋण ने दे पाने व अस्वस्थ होने के कारण उनकी ...