बांका, दिसम्बर 22 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सुशासन सप्ताह के तीसरे दिन सोनडिहा दक्षिणी पंचायत में प्रशासन चलो गांव की ओर अभियान के तहत शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता अंचलाधिकारी विकास कुमार सहित विभागीय कर्मी के संग प्रशासन गांव की ओर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्या का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया । इस दौरान शिविर में आज भी कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने को लेकर ग्रामीण नाराज दिखे ।पंचायतों के ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे तो पदाधिकारी का दर्शन नहीं हो पता है। लेकिन सरकार प्रायोजित गांव में लगाए गए महत्वपूर्ण शिविर में भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं ।जो दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे में सरकार के इस महत्वपूर्ण शिविर पर ग्रामीणों को कितना भरोसा होगा। सोमवार को आयोजित शिविर में बीपीआरओ,सांख्यिकी पदाधिकारी कल्याण पद...