बांका, दिसम्बर 21 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर रविवार को पंचायत सरकार भवन चान्दन में "प्रशासन चला गांव की ओर" अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने की। विकास शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों द्वारा समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर पहुंचकर ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीओ ने शिविर में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्म...