बांका, दिसम्बर 21 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। पंचायती राज विभाग द्वारा चल रहे प्रशासन गांव की ओर के तहत रविवार को प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पानी, बिजली और पेंशन की समस्याओं की बौछार लगी रही। वहीं वृद्धा पेंशन की समस्या से जूझ रहे बुजुर्गो का स्पष्ट कहना हुआ कि आधार कार्ड में 60 साल पूरा होने के साथ ही सभी वृद्ध व्यक्तियों को मानक के आधार पर स्वत: पेंशन का लाभ मिलना चाहिए ‌। जिससे सिनियर सिटिजन व वृद्ध आदमी को पेंशन की लाभ के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। बताया कि हांलांकि सरकार ने गांव की ओर अभियान चलाकर एक मिशाल कायम कर रही है। जिसका फायदा आम लोगों को समय पर मिलना चाहिए। इसके अलावा शिविर में विधवा, दिव्यांग, आपूर्ति, राजस्व सहित अन्य आवेदन ग्रामीणों ने दिया। वहीं बिजली समस्या से जूझ रहे लाभुकों ...