खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बलहा एवं ग्राम पंचायत पश्चिमी ठाठा में शिविर लगाकर लोगों से प्राप्त कुल 25 अलग-अलग आवेदनों का निष्पादन किया गया। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि 25 बलहा में और 10 पश्चिमी ठाठा पंचायत में सहित 35 आवेदन मिले। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम अन्तर्गत सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सरकार और विभिन्न विभागों द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच की जानकारी प्राप्त कर उन योजनाओं को वंचित परिवारों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास और सहयोग प्रशासनिक स्तर से किया जा रहा है। अपने संबोधन में बीडीओ बलहा ग्राम पंचायत में टीम के साथ उपस्थित आमजनों से योजनाओं की चर्चा कर लाभुकों और पर...