गढ़वा, दिसम्बर 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान अरसली दक्षिणी पंचायत में हंगामे का मामला सामने आया है। उक्त संबंध में रोजगार सेवक पिनाकी चतुर्वेदी ने एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम सौंपा गया है। आवेदन में कार्यक्रम के दौरान सरकारी कार्य में बाधा, जबरन हस्ताक्षर कराने का प्रयास और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश के आलोक में शनिवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम अरसली दक्षिणी पंचायत में आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम प्रारंभ होते ही एक व्यक्ति सुनील यादव मौके पर पहुंच मिट्टी-मोरम सड़क से संबंधित पुराने अभिलेख लेकर जबरन हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाने लगे। आवेदन में कहा गया है कि जब स्थल का निरीक्षण किए बिना हस्ताक्षर करने से इंकार किया गया तो स...