मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनग। सोमवार को सुशासन सप्ताह के अवसर पर तहसील सदर के गांव महरामपुर छपार में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना रहा। तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम महरामपुर छपार में एक बहुविभागीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व, समाज कल्याण, विकास, पंचायत एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कीं। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, राजस्व संबंधी प्रकरणों, राशन कार्ड, पारिवारिक रजिस्टर, भूमि ...