कटिहार, दिसम्बर 25 -- मनसाही, एक संवाददाता प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कुरेठा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने एवं लोगों को जागरूक करने को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लोगों की भीड़ शिविर में थी। विभिन्न काउंटर पर लाभुकों की भीड़ रही और अपने-अपने संबंधित विभाग के पदाधिकारी के साथ लोग अपनी फरियाद लेकर लाइन में खड़े देखे। इस शिविर के माध्यम से लोगों ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, शौचालय निर्माण, पेंशन, जॉब कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र और अंचल से संबंधित अन्य सेवाओं के लिए आवेदन किये। कई आवेदनों का निष्पादन मौके पर ही किया गया। वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों की सम...